उन्नाव । आज मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का चैहल्लुम उन्नाव मे मनाया गया। चौधराना मे अलहाज सैय्यद वसी उल हसन जैदी ऐडवोकेट के इमाम बारगाह वसी मंजिल चौधराना मे मजलिस हुई । यह इत्तिला रेलवे के रिटायर्ड अफसर और वसी मंज़िल चौधराना में क़याम पज़ीर सैय्यद हसन असकरी ज़ैदी ने देते हुए बताया कि मौलाना सादिक रिजवी ने मजलिस को खिताब किया और वाक्ये कर्बला का जिक्र किया । अलम ताबूत का जुलुस बरामद हुआ।
अजुमन हुसैनिया और अंंजुमन अजाय हुसैन ने नौहा ख्वानी करी वसी मजिल से जुलूस निकल कर चौधरी अबुल हाशिम जैदी साहब के इमामबारगाह पहुचा । जेर खिडकी मे इमदाद साहब के यहा मजलिस हुई । जुलूस बरामद हुआ जो शिया जामा मस्जिद पहुचा हिन्दु शायर रमन साहब.शायर अमीर हैदर उन्नावी फरुख जैदी मुर्तजा हैदर ऩ्योतनवी ने कलाम पढ़ कर हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया ।