टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत करें आवेदन

कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2019
जनपद कानपुर देहात के दिव्यांग छात्रों को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए आन-लाइन आवेदन पत्र (http://www.scholarships.gov.in) पर आमंत्रित किये गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने  पात्रता बताते हुए बताय कि यह छात्रवृत्ति केवल प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास में अध्ययनरत उन छात्रों के लिए ही मान्य होगी जो न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता के अन्तर्गत आते हैं  एक अभिभावक के 02 से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी इस योजना से आच्छादित नहीं होंगे।  छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए देय होगी।  यदि विद्यार्थी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे पुनः उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।  जो विद्यार्थी किसी ऐसे पूर्व परीक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र से जो केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है में प्रशिक्षण/कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण में वह इस योजनान्तर्गत आच्छादित नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांग छात्र जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया है वे छात्र इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। प्री-मैट्रिक के आवेदन की अंतिम तिथि 15.10.2019 एवं पोस्ट मैट्रिक, टाॅप क्लास छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31.10.2019 है। आय सीमाः- प्री- मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावकों की सभी स्रोतों से अधिकतम वार्षिक आय रू0 2.5 लाख एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावकोंकी सभी स्रोतो से आय रू0 6.00 लाख निर्धारित है। नोटः- छात्रवृत्ति की पात्रता शर्तें एवं विस्तृत दिशा-निर्देश दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नचीूकण्हवअण्पद पर उपलब्ध हैं।