स्वस्थ्य खानपान की जानकारी कुलपति ने छात्राओं को दी 



कानपुर नगर, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस में, वे छात्रायें जिनमें कि हीमोग्लोबिन की मात्रा कम थी, के लिए उचित आहार हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम संस्थान के कांफ्रेस हाल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 नीलिमा गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्वस्थ खान-पान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने खान-पान में फलों का सेवन अधिक करें और स्वस्थ आहार का ही सेवन करें। उन्होंने विद्यार्थियों को सेब खाने की सलाह देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों/संस्थानों के छात्राओं की हीमोग्लोबिन टेस्टिंग निःशुल्क की जायेगी व 15 नवम्बर, 2019 तक वे छात्रायें जिनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य से कम होगी, उनके लिए चिकित्सकीय परीक्षण शिविर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में लगाये जायेंगे तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हंे हीमोग्लोबिन बढ़ाने के संबंध में उचित परामर्श दिया जायेगा तथा जिन छात्राओं को दवा की आवश्यकता होगी उन्हें दवा भी प्रदान की जायेगी।  धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उन्होंने विद्यार्थियों को मल्टीग्रेन खाने व नियमित अंतराल पर हीमोग्लोबिन की जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 नीलिमा गुप्ता व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 विनोद कुमार सिंह ने छात्राओं को सेब वितरित कर उन्हें फल खाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कोआर्डिनेटर डा0 प्रवीन कटियार ने किया।