कानपुर देहात 17 अक्टूबर 2019
वित्तीय वर्ष 2019-20 पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 योजनान्तर्गत निर्धारित समय- सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि 10 सितम्बर 2019 तक आॅनलाइन किये गये आवेदन पत्रों के सापेक्ष एन0आई0सी0 की राज्य इकाई द्वारा आवेदन पत्र में अंकित आधार नम्बर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एवं च्थ्डै से स्क्रूटनी/सत्यापन में त्रुटिपूर्ण/संदेहास्पद पाये गये डाटा को कारणों सहित छात्र के लाॅगिन पर आवेदन में की गयी त्रुटियों को आॅनलाइन स्वयं ठीक करने हेतु प्रदर्शित किया गया है,
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संदेहास्पद/त्रुटिपूर्ण डाटा को कारणों सहित छात्र के लाॅगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा स्वयं आॅनलाइन ठीक किया जाना 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक, संदेहास्पद/त्रुटिपूर्ण डाटा को कारणों सहित छात्र के लाॅगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा स्वयं आॅनलाइन ठीक किया जाना हेतु आवेदन पत्र भरने के पश्चात विलम्बतम 31 अक्टूबर 2019 तक, त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का शिक्षण संस्थान द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आॅनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 17 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2019 तक निर्धारित है। उन्होंने जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओ को सूचित किया है कि वह छात्र-छात्राओं को को आवेदन पत्र की स्थिति देखने एवं त्रुटिपूर्ण/संदेहास्पद आवेदन पत्र को निर्धारित समयावधि में ठीक करने हेतु अवगत करायें एवं संशोधित किये गये आवेदन पत्रों को संस्था ससमय आॅनलाइन अग्रसारित/सत्यापन करे। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे।
समस्त शिक्षण संस्थायें छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र की स्थिति देखने हेतु अवगत करायें: समाज कल्याण अधिकारी