साईकिल रैली निकाल नशा मुक्त समाज बनाने का दिया सन्देश


साइकिल रैली निकालकर नशामुक्त का आहवन करते लोग। 



  • अपराध व नशा मुक्त बनाने के लिये सरकार मादक पदार्थो पर लगाये प्रतिबन्ध-रूपम


फतेहपुर। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने शराब बंदी लागू करने के साथ ही समाज के सभी वर्गों को शराब व अन्य मादक पदार्थो की लत को छुड़वाने के लिये मां फाउंडेशन के तत्वाधान में साईकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर नशे की लत को छोड़ने व उससे दूर रहने का आह्वान किया गया। 
रविवार को शांतिंनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से जागरूकता रैली को समाजसेवी अशोक तपस्वी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली जवालागंज, अरबपुर, वर्मा चैराहा आईटीआई रोड, पटेल नगर, पथरकटा चैराहा होते हुए बिन्दकी बस स्टॉप, सदर अस्पताल तिराहा, बाकरगंज होते हुए शांतिंनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर आकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में बड़ी संख्या युवाओं के अलावा समाजसेवियों ने भाग लेते हुए लोगो को नशे की लत के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं व अन्य नुकसानों के बारे में जागरूक किया। आयोजक रूपम मिश्रा ने बताया कि शराब व अन्य नशे के कारण बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती है जिसमे प्रतिवर्ष असंख्य लोग अपनी जान गंवा देते है। जबकि बड़ी संख्या में लोग शारीरिक रूप से अपंग हो जाते है। उन्होंने यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिये सरकार से प्रदेश में नशामुक्ति लागू करने के लिए राजस्व का मोह छोड़कर शराब व अन्य मादक पदार्थो की बिक्री को प्रतिबंधित किये जाने की मांग किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष सीपी गुप्ता, राजकरन राजा, धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक, सौरभ मिश्रा, मनीष शर्मा, प्रशांत मिश्रा, अमर जीत सिंह यादव, अलोक दुबे, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।