सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रदूषण जाँच अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

17 अक्टूबर 2019 कानपुर नगर । पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए सभी नगर वासियों को आगे आना होगा, इसके लिए सभी जनपद वासियों को जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करते हुए सजग रहना होगा। अपने वाहनों की प्रदूषण जांच बराबर  कराते रहे कही उनकी वजह से वातावरण तो दूषित नही हो रहा ,इसके लिए अपने वाहनों की प्रदूषण जांच अवश्य कराते रहे । उक्त निर्देश आज  जिलाधिकारी श्री विजय विजय विश्वास पंत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रदूषण जाँच अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम में  नारायण पैट्रोल पम्प डबल पुलिया काकादेव में आयोजित  जांच कैम्प में वाहनों की जाँच  कराकर उनको सर्टिफिकेट दिया।


जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, तथा  पर्यावरण संतुलित बनाए रखने के लिए अपने वाहनों की बराबर जांच कराते रहें यदि उससे काला धुआं निकल रहा है तो तत्काल उसे ठीक कराएं यह उनके स्वास्थ्य के साथ- साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य को भी हानि पहुचा रहा है ,इसके लिए समस्त जनपद वासियों से अपील है कि वह पर्यावरण संतुलन में अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि समस्त वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें ।सीट बेल्ट अवश्य लगाएं तथा बिना हेलमेट के कोई भी दो पहिया वाहन ना चलाए यह आपके लिए  हितकारी है। कार्यक्रम में एआरटीओ उदय वीर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।