कानपुर । जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर एडीजी प्रेमप्रकाश और एसएसपी अनन्त देव ने पुलिस लाइन में समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने का उद्देश्य लेकर रूपरेखा तैयार करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान एडीजी ने सभी अधिकारियों व समस्त प्रभारियों को त्योहार को कैसे सकुशल सपन्न कराना है जिसके लिए निर्देशित भी किया। वहीं बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए भी थानेवार प्रभारियों को गश्त करने के लिए निर्देश दिए तो वही समय से मामलो को निष्पक्ष ढंग से निपटाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। वहीं कानपुर में 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में सशक्त पैरवी कर आरोपी को 23 में सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को एडीजी जोन ने सम्मानित किया. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार दे सम्मानित किया गया गौरतलब है कि बिठूर के प्रेमपुर गांव में 3 साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक अधेड़ ने रेप किया था.इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रेप और पास्को एक्ट की कार्रवाई की थी.आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पास्को एक्ट कोर्ट में उसकी सुनवाई चल रही थी.पुलिस टीम की सशक्त पैरवी के चलते कोर्ट ने 23 दिन के अंदर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इस मामले में आरोपी को सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने सम्मानित करने की बात कही थी पुलिस महानिदेशक के निर्देश के अनुपालन में एडीजी प्रेम प्रकाश ने टीम में शामिल एसपी पश्चिम संजीव सुमन कल्याणपुर सीओ अजय सिंह व बिठूर थाना प्रभारी विनोद सिंह सहित टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार दे सम्मानित किया