प्राथमिक विद्यालय अस्ती में निरक्षरों को सिखाया लिखना


गांधी जी के जीवन परिचय की बच्चों को जानकारी देती प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी।  


फतेहपुर। नगर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय अस्ती में गांधी व शास्त्री जयन्ती पर जहां झण्डारोहण कर दोनों महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी वहीं कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराये गये। जो प्राथमिक विद्यालयों में कभी भी संभव नहीं हुए। मुख्यमंत्री से राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मान से पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी द्वारा विद्यालय में बनाई गयी ग्रीन आर्मी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इतना ही नहीं प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति भी गांव के लोगों को जागृत किया। 
प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी ने बताया कि गांधी व शास्त्री जी की जयन्ती धूमधाम से मनाने के साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पूरे गांव में ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के बच्चों की बनाई गयी ग्रीन आर्मी की सेना ने स्वच्छता रैली निकालकर जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में गांव के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उन्होने बताया कि गांव में साक्षरता अभियान भी चलाया गया। जिसमें अब तक कभी भी विद्यालय का चेहरा न देखने वाले लोगों को स्कूल के बच्चों ने नाम लिखना सिखाया। श्रीमती फारूकी ने यह भी बताया कि साक्षरता कार्यक्रम उनके विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाता है।