पात्र लाभार्थियों को योजना से  शीघ्र किया जाये लाभांवित: डीएम


कानपुर देहात 22 अक्टूबर 2019, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निस्तारित आवेदन पत्रो की पुनः जांच कर आख्या प्रस्तुत की जाये। कोई भी पात्र लाभ पाने से वंचित न रहे। जांच की कार्यवाही सही एंव गुणात्मक सुनिश्चित की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कम्पनी द्वारा निरस्त किये गये दावों के सम्बन्ध विचार विमर्श किया गया। किसान सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत 13 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिस जिलाधिकारी द्वारा विचार विमर्श किया गया। उन्होंने निर्देश दिये जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत उन्हे लाभांवति किया जाये।


जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत प्रकरणों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये अन्य निरस्त प्रकरणों पर पुनः विचार कर जांच करने के निर्देश दिये तथा यह भी कहा कि यदि जांच में प्रकरण सही पाया जाये तो संबंधित लाभार्थी को तत्काल नियमानुसार धनराशि उपलब्ध कराई जाये। उन्होनें यह भी कहा कि किसी भी गरीब पात्र का हक मारने का किसी को भी अधिकार नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदन पत्रों आदि के संबंध में प्रत्येक माह बैठक कराने के भी कड़े निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि पात्र को लाभ मिलना चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित बीमा कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाये। उन्होनें कहा कि बीमा कम्पनियां कार्य प्रणाली में सुधार लाये तथा मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत यदि निस्तारण की कार्यवाही गलत पायी गई तो संबंधित बीमा कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि इस कार्य को सर्वोच्य प्राथमिकता के आधार पर आने वाले आवेदन पत्रों की संबंधित विभागों द्वारा भी सही जांच कराकर पात्र को लाभान्वित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा,  एसडीएम रसूलाबाद अंजू वर्मा, डेरापुर दीपाली कौशिक, सिकन्दरा, भोगनीपुर राजीव राज व बीमा कंपनी के अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।