मेधावियों को सम्मानित करती विधायक कृष्णा पासवान।
फतेहपुर। पासी कल्याण समिति के बैनर तले सथरियाव में छात्र मेधा अलंकरण समारोह का द्वितीय आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान ने सिकरत की। समारोह में विरादरी के 194 मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गयी।
कार्यक्रम में कामता प्रसाद ने आल्हा के माध्यम से पासी समाज के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी रामतीरथ परमहंस, विनोद पासवान, सुशीला पासी आदि ने अपने-अपने विचारो के माध्यम से देश के प्रति किये गये उल्लेखनीय सेवाओं का बखान किया। वक्ताओ ने विरादरी का आहवन किया कि वह अपने बेटे एवं बेटियो को समान रूप से शिक्षा की ओर अग्रसर करे। कोई भी समाज बिना शिक्षा के आगे नही बढ सकता। वक्ताओ ने यह भी कहा कि जरूरतमन्द गरीब परिवारो को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की आर्थिक कठिनाई नही आने दी जायेगी। समारोह में जिले के 194 छात्र-छात्राअेा को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्र-छात्राओ में नेहा देवी, देवांश, आशीष कुमार तथा इण्टर में सोनी देवी, सौरभ भारती, अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया। समारोह का सचालन डा0 अतुल कुमार ने किया। समिति के जिलाध्यक्ष रामराज गौतम, प्रदीप कुमार पासवान, रमेश, रामदीन, सुरेश कैथल, कविता, धीरेन्द्र बीर एडवोकेट, सन्तोष कुमार कैथल, शिवराम, रविप्रताप, देवेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट निगम, प्रेम शंकर कैथल, रंजना देवी, रमेश प्रधान, रामभजन सहित बडी संख्या में बिरादरी के लोगो ने सिरकत करके कार्यक्रम को सफल बनाया।