न्याय के लिए सपा नेत्री संग एसपी के द्वार पहुंचा पीड़ित 

- खेत में जुताई के दौरान दबंगों ने महिलाओं के साथ की थी मारपीट व छिनैती


 


सपा नेत्री संग एसपी कार्यालय के बाहर खड़े पीड़ित। 


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गढ़ी नगर का रहने वाला एक व्यक्ति न्याय के लिए शुक्रवार को सपा नेत्री फहमीदा खान के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां उसने एसपी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि खेत की जुताई के दौरान गांव के कुछ दबंग आ गये और जबरन जुताई रूकवाकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर मारापीटा और अभद्रता की। इतना ही नहीं उसकी पत्नी के गले में पड़ा सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी। 
पुलिस अधीक्षक रमेश को दिये गये शिकायती पत्र में मुहल्ला गढ़ी नगर निवासी सूरजबली सिंह पुत्र महावीर सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को उप जिलाधिकारी के आदेश पर दोपहर लगभग दो बजे अपने खेत में जुताई, बुआई ट्रैक्टर से करवा रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी सरस्वती, बहन उर्मिला सिंह व पिता महावीर भी थे। इसी दौरान देवराज सिंह, उदयवीर सिंह, शिवकरन सिंह पुत्रगण स्व0 ओमनाथ सिंह व रितेश सिंह पुत्र देवराज सिंह, जीतू पुत्र स्व0 धुन्नी सिंह बुदवन में तैनात लेखपाल व कानूनगो ज्ञानेन्द्र के साथ आये और जबरन जुताई रूकवाने लगे। इस दौरान दबंगों ने गंदी गंदी गालियां देते हुए जान-माल की धमकी दी। उसकी बहन व पत्नी के बाल पकड़कर कुछ दूर घसीटकर ले गये और उसकी पत्नी के गले में पड़ा लगभग पचास हजार रूपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और कपड़े फाड़ दिये। उसने व उसके पिता ने किसी तरह महिला को बचाया। जिस पर उक्त दबंग दोनों को पीटने लगे। शोर-शराबा सुनकर मुहल्ले के कई बुद्धिजीवी व महिलाएं मौके पर आ गयीं। जिससे उसके परिवार की जान बच सकी। भीड़ जमा होने पर उक्त लोग वहां से चले गये। बताया कि देवराज सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और माफिया किस्म के व्यक्ति हैं। उसके भाईयों की कार्यशैली समाज के लोगों के लिए चिन्ता का विषय बनी रहती है। उसने पुलिस अधीक्षक से देवराज सिंह व उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर परिवार को न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है।