नगर निगम संग दिव्यांगों ने निकाली पॉलीथीन मुक्त जागरुकता रैली
कानपुर । गांधी जयंती पर स्वच्छता और पॉलीथीन के प्रति जागरुकता को लेकर मंगलवार को नगर निगम के साथ दिव्यांग बच्चों ने रैली निकाली। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस मुहिम पर सभी शहरवासियों को आगे आना चाहिये, जिससे कानपुर नगर स्वच्छता के मामले में रैकिंग पर बेहतर सुधार हो सके।

पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र समिति नेहरू नगर के दिव्यांग बच्चों द्वारा पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ भारत अभियान जागरुकता रैली का आयोजन लाजपत भवन से कारगिल पार्क तक किया गया। इस जागरुकता रैली का शुभारंभ सहायक नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के नोडल अधिकारी पूजा त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत हमें कानपुर शहर को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त बनाना है। इसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा की गई ये रैली शहरवासियों को जागरुक करने का काम करेगी। हम सबको इन बच्चों से सबक लेकर स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त शहर के लिए जुट जाना चाहिए। पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र समिति की सचिव शैली शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त भारत के सपने को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारी संस्था के बच्चों ने जिस अभियान की शुरुआत आज की है उसे हम बहुत आगे लेकर जाएंगे। रैली का संजोयन राजेंद्र अवस्थी ने किया। रैली में पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र समिति की प्राधानाचार्या कामिनी सिंह, योगा शिक्षक माया, कोमल, अनीता, धीरेंद्र, विनीता, मान सिंह, सुमन, गीता समेत समस्त शिक्षकगण मौजूद रहें।