कानपुर नगर, दयानन्द गल्र्स जी0जी0 कालेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोविकृतियों के प्रति जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें उर्सला अस्पतला के डा0 एसके निगम एनसीडी, सीएमओ आफिस, डा0 सुधान्शु प्रकाश, संदीप सिंह साइकेट्रिक वर्कर यूएचएम एवं सुनील कुमार पाठक साइकेट्रिक नर्स उपस्थित रहीं।
अतिथियों ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं आत्महत्या व उसके निदान के रास्ते बताने जैसे विषय पर अपना वक्तव्य दिया। प्रचार्या डा0 साधाना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मनोविज्ञान विभाग की विभागध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका डा0 अर्चना वर्मा ने अपने विचार रखे, डा0 सुषमा शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य क्या है एवं इनका निदान व्यक्ति कैसे कर सकता है साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के साथ फैली भ्रांतियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डा0 वन्दना द्विवेदी तथा धन्यवाद डा0 शिप्रा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डा0 ज्योति सक्सेना, डा0 अर्चना दीक्षित, डा0 अंजली श्रीवास्तव, डा0 मुकुलिका हितकारी, डा0 ज्योति गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।
मनोविकृतियों पर जागरूकता व्याख्यान