मनाई गयी डा0 एपीजे अब्दुल कलामजी की 88वी जयंती


कानपुर नगर, सेन पी0जी0 काॅलेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा महान वैज्ञानिक डा0 एपीजे अब्दुल कलाम जी की 88वीं जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर समिति के सचिव पीके सेन, प्रचार्या डा0 पूर्णिमा त्रिपाठी, विभागध्यक्षा डा0 गार्गी यादव की उपस्थित में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डा0 पर्णिमा ने बताया कि डा0 कलाम जो भारत के 11वें राष्ट्रपति थे उन्हे भारतीय विज्ञान एवं तकनीक में अभूतपूर्व योगदान के लिए भारत रत्न, पदम विभूषण व पदम भूषण जेसी उपाधियों से सम्मानित किया गया तथा आप 2002 में देश के राष्ट्रपति चुके गये। वह शिक्षा, लेखन, सार्वजनिक सेवा से जीवन के अंतिम क्षणों तक निरन्तर जुडे रहे। जन्तु विज्ञान की विभागध्यक्षा डा0 पूनम अरोडा तथा वनस्पति विज्ञान की डा0 संध्या सिंह, डा0 प्रीति सिंह ने पोस्टर्स अवलेाकर कर परिणाम घोषित किये जिसमें प्रथम शालू पटेल, द्वितीय जयन्ति, तृतीय प्रेमिका पाल को पुरस्कृत किया गया वहंी सांत्वना पुरस्कार जुहा हुसैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन वर्षा सिंह व तैयबा ने किया तथा डा0 निशा वर्मा, डा0 किरन, डा0 शैल बाजपेयी आदि उपस्थित रहीं।