मातमी धुनों के साथ जुलूस निकाल मनाया चेहल्लुम 


- ताजिये निकाल अखाडे खेले, चप्पे चप्पे पर रही पीएसी व पुलिस। 
गुरसहायगंज (कन्नौज)। सोमवार को चेहलुम्म के मौके पर जहाॅ शहर में जगह-जगह रखे ताजियों के जूलूस निकाले जा रहे थे। वही जगह जगह मजलिसों में जिक्र-ए-करवला हो रहा था। नगर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत में पूरे गमगीन माहौल में मनाया गया। जिसके लिए अकीदतमन्दों ने मातम के साथ तैयारियाॅ पूरी की और नगर के विभिन्न मोहल्लों से अकीदतमन्दों ने ताजियों के जुलूस को सादगी के साथ नगर के मोहल्लों सहित मुख्य मार्गो पर घुमाया। 
इस दौरान गमगीन माहौल में अकीदतमन्दों ने जुलूस को जगह-जगह रूकवाकर छडियों से अखाडा खेल करतब दिखाये। वही जगह-जगह कुरानखानी और लंगर शबील बांटा गया। साथ ही जुलूस के बाद ताजियों को करबला शरीफ में अदब-व -एहतराम के साथ गमगीन माहौल में दफनाया गया। वही बाद में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने नौहाख्वानी की मजलिशे करते हुए मातम भी किया।


इस दौरान शहर काजी हाजी हाफिज जुमन्न साहब, हाफिज एहसान नूरी, हाफिज अब्दुल कयूम, मौलाना एहतशाम, आसिफ जमा खां पप्पी, सरजू, बडे लल्ला, अनीस, मुश्ताक, इरफान, इरशाद, तौफीक खा, राशिद जमाल, इजहार आलम, मोहसीन आलम, सुल्तान आलम, सहित सैकडों अकीदतमन्दों ने जुलूस मंे सिरकत की। वही जुलूस के साथ कोतवाल नागेन्द्र पाठक, उपनिरीक्षक अरूण यादव, उपनिरीक्षक लक्ष्मण स्वरूप, आरक्षी पंकज कुमार पुलिस आदि रही।