क्षयरोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर बांटी पोषण आहार सामग्री 


-क्षय रोग से ग्रसित किशोर को पोषण आहार वितरित करते एडीएम।  


फतेहपुर। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शहर के सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनके बीच पोषण आहार सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने टीबी रोग के लक्षण एवं बचाव की विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने की। उन्होने जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा गोद लिये गये दस बच्चों को पोषण वितरण किया। मुख्य चिकित्साािकारी डा0 उमाकांत पाण्डेय व जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एके अग्रवाल ने क्षयरोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अधिक समय से खांसी आना एवं लगातार शरीर में गिरावट होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में क्षय रोग की जांच करायें। टीबी का इलाज क्षय रोग चिकित्सालय समेत सभी पीएचसी एवं सीएचसी में निःशुल्क है। यह बीमारी अब लाइलाज नहीं है। सही समय पर सम्पूर्ण इलाज करने से रोगी जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। दोनों अधिकारियों ने दस बच्चों को पोषण वितरण किया। पुलिस अधीक्षक रमेश द्वारा गोद लिये गये दस बच्चों बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा गोद लिये गये दस व जन शक्ति वाहिनी की अध्यक्षा माला सिंह द्वारा गोद लिये गये पचास बच्चों को पोषण वितरित किया गया। इस मौके पर डा0 केके श्रीवास्तव, डा0 विशाल अग्रवाल, डा0 अशोक कुमार गुप्ता, सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रशांत चतुर्वेदी, विशुन बाबू श्रीवास्तव, प्रशांत नारायण, भक्तदास, पुनीतवीर विक्रम, राकेश कुमार, अजीत सिंह, गोरेलाल सहित समस्त ब्लाकों के स्वास्थ्य सुपरवाइजर उपस्थित रहे।