किराने की दुकान में आग लगने से लाखों का माल खाक


दुकान में आग लगने के बाद मलबे को समेटते लोग।  


फतेहपुर। दीपावली पर्व पर जब सभी खुशिया मनाने में जुटे है वही एक परिवार पर दुःखो का उस समय पहाड़ टूट पड़ा जब पत्थरकटा चैराहा सिविल लाइन मोहल्ला स्थित प्रतिष्ठान में आग लग लग गयी। आग के कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया। समय पर यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान होने से बच जाता। 
जानकारी के अनुसार पत्थरकटा सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शंकर गुप्ता की सिविल लाइन भारतीय स्टेट बैंक के समीप शंकर जनरल स्टोर के नाम सेे किराने की दुकान है। जिसमे रोजमर्रा की घरेलू इस्तेमाल में आने वाली बस्तुओं की बिक्री की जाती थी। शनिवार की देर रात लगभग दो बजे दुकान में अचानक आग लग गयी। धुँआ उठता देख पड़ोसियों ने दुकानदार को सूचना दी। जिस पर दुकान मालिक जैसे ही पहुंचा तो देखा कि आग विकराल रूप ले चुकी है। लोगो द्वारा आनन फानन पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। लगभग एक घण्टे के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची जब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। संचालक शंकर गुप्ता ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे के बाद वह दुकान बन्द करके घर आये थे। लगभग दो बजे मोहल्लेवासियों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। जिस पर वह दुकान पहुँचे उनके द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में एक घण्टे से अधिक का समय लग गया। जिसके कारण सब जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर दुकान में घी, रिफाइन्ड, तेल समेत खाने पीने की वस्तुओं का बड़ा स्टॉक मौजूद था। कई कम्पनियो से क्रेडिट पर भी माल उठाया गया था। आग लगने से बीस लाख से अधिक का जलकर खाक हो गया है।