कन्या सुमंगला योजना के आवेदन पत्रों के सत्यापन का कार्य एसडीएम करायें शीघ्र: डीएम


कानपुर देहात 23 अक्टूबर, 2019
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कन्या सुमंगला योजना व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी 25 अक्टूबर को मा0 मुख्यमंत्री जी लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ करेंगे तथा जनपद स्तर व ब्लाक स्तर पर भी यह कार्यक्रम एलईडी व टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण भी होगा जिसके लिए सारी व्यवस्थायें पूर्ण कर ले तथा अधिक से अधिक प्राप्त हुए फार्मो के सत्यापन का कार्य करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस योजनाओं का अधिक से अधिक एलईडी, पम्पलेट, होर्डिंग, बैनर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराये जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जो आवेदन आये उन्हें शीघ्र ही सत्यापन का कार्य कराये जिससे कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके।
जिलाधिकरी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के आवश्यक आधारभूत स्तम्भों स्वास्थ्य एवं शिक्षा को मजबूती प्रदान कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए ही प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के रूप में एक नई पहल की गई है, जिसके क्रियान्वयन से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा लखनऊ में 25 अक्टूबर को योजना का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसका प्रदेश के सभी जनपद व ब्लाक मुख्यालयों में सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।
योजना के उददेश्य एवं क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मन्शा है कि बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ किया जाये, कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त किया जाये, सामान लिंगानुपात स्थापित किया जाये, बाल विवाह की कुप्रथा को रोका जाये, नवजात कन्या के परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये तथा बालिका के जन्म के प्रति जनमानस में सकारात्मक सोच विकसित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखी जाये। उन्होने बताया कि बालिका के जन्म होने पर रू0 2000, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 1000, कक्षा-01 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000, कक्षा-06 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000, कक्षा-09 में बालिका के प्रवेश उपरान्त रू0 3000 तथा ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा-12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, को रू0 5000 की सहायता प्रदान की जायेगी। पात्रता की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो, परिवार की वार्षिक आय 03 लाख तक हो, परिवार की अधिकतम 02 ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी सन्तान के रूप में लड़की को भी इसका लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करे तथा पम्पलेट, एलईडी वैन, रेडियो, होर्डिंग, बैनर, बालपेटिंग आदि के माध्यम से भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक करे। उन्होंने महिलाओं व बेटिओं से अपील की है कि छेड़खानी जैसी समस्या होने पर वीमेन पाॅवर लाइन 1090 पर काॅल करने पर तुरन्त सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, डीआईओएस, अपर सीएमओ आदि को वीमेन पाॅवर लाइन 1090 के सम्बन्धित पम्पलेट व स्टीकर भी दिये तथा निर्देश दिये कि सही तरीके से जहां लोगों आना जाना हो वहां पर व एम्बुलेंस, विद्यालयों के बसों आदि में स्टीकर लगायें जिससे कि लोगों को जानकारी हो। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम डेरापुर दीपाली कौशिक, रसूलाबाद अंजू वर्मा, मैथा रामशिरोमणि, सिकन्दरा एसडीएम, सिविल जज सीनियर डिवीजन, सचिव विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।