कानपुर नगर। टीवी का ईलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क मिलता है। पीड़ित का ईलाज गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए टीवी के मरीज का रिकार्ड मेनटेन किया जाये। जनपद में कितने मरीजों का ईलाज प्राइवेट किया जा रहा है समस्त अस्पतालों में रिकॉर्ड रहे , मेडिकल स्टोरों में समस्त टीवी के मरीजों को दिये जाने वाली दवाओं का रिकार्ड अवश्य रखें। समस्त अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अवश्य हो उसका रिकार्ड मेनटेन रहे। डेंगू की टेस्टिंग तेजी से कराई जाए ।डेंगू पीड़ित मरीज मिलने पर उसके घर के आसपास के लगभग 50 घरों में एंटी डेंगू लार्वा का छिड़काव कराया जाए, डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग बराबर कराते रहें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि टीवी के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण ईलाज कराया जाए ,इसके लिए सरकार निशुल्क ईलाज कराती है इसमें जनता का पूर्ण विश्वास हो इसके लिए वृहद प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। समस्त अस्पतालों में टीवी के मरीज का गुणवत्तापूर्ण ईलाज हो । समस्त मेडिकल स्टोरों में टीवी के मरीज को दिए जाने वाली दवा का रिकॉर्ड रखा जाए साथ में समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम में भी टीवी के मरीज का रिकॉर्ड अवश्य रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। जनपद में कितनी टीवी के मरीजों से संपर्क किया गया इसका रिकॉर्ड भी अवश्य रखा जाए। टीवी के ईलाज का वृहद तरीके से प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगों को जागरूक भी किया जाए । उन्होंने कहा कि समस्त अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के मरीज का ईलाज गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए जैसे ही जिस भी मरीज को डेंगू डिटेक्ट हुआ उसका ईलाज अच्छे से प्रारम्भ करा दिया जाये इसमे लापरवाही नही होनी चाहिए। डेंगू के मरीज के घर के आस पास लगभग 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये ,साथ ही फॉगिंग भी कराया जाये । स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये बीमार बच्चा मिलने पर उसका ईलाज गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अशोक शुक्ला अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।