"काव्यांकुर" का विमोचन, काव्य पाठ एवं बाल रचनाकारों का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन


कानपुर, 23 अक्टूबर। विद्यालय में सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था विकासिका व ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में "काव्यांकुर" (बच्चों की रचनाओं का संकलन) का विमोचन, काव्य पाठ एवं बाल रचनाकारों का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गयामा0 मुख्य अतिथि डा0 रामकृष्ण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल रचनाकारों की छोटी-छोटी रचनाओं का संकलन काव्यांकुर का विमोचन भविष्य के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगाकविता के तत्व को जानना एवं पहचानना एक रचनाकार के लिये अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिये महान कवियों की रचनाओं को पढ़ें व उनके तत्व को समझने का प्रयास करें। कविता उत्तम वही होती है जिसमें अत्यन्त साधारण शब्दों में हृदय के अनुभवों को बड़ी आसानी से प्रकट कर दिया जाये, ऐसी हृदय से उत्पन्न कवितायें व्यक्ति को बड़ी शीघ्रता से प्रभावित करती हैं। समारोह के अध्यक्ष माननीय कृष्णकान्त अवस्थी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कविता लेखन भी कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही यदि साहित्य की तरफ लगाव है तो निश्चय ही आप पढ़ाई के बाद समय बचाकर साहित्य का अध्ययन कर लेंगें। इससे आपके व्यक्तित्व एवं रचनाधर्मिता का विकास होगा। लिखने से हृदय में प्रेरणा जाग्रत होती है। जिससे उच्च कोटि के साहित्य की रचना होती है। हमारी विशेष कामना है कि जिनका साहित्य में लगाव है। वह साहित्य रचना का प्रयास करते रहें। महापुरूषों के जीवन चरित्र एवं रचनाओं को पढ़ें। इससे आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। 


 
काव्य लेखन प्रतियोगिता में कानपर नगर एवं आस-पास के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 68 बाल रचनाकारों की कविताओं का चयन किया गया, जिनमें 18 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं शेष प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। काव्य लेखन प्रतियोगिता के अन्तर्गत ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के कक्षा नवम के चि० अभिजीत कुमार, श्री गुरूनारायण खत्री विद्या मंदिर के चि0 आशीष कुमार प्रथम, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के कक्षा अष्टम के चि० घनेन्द्र सिंह एवं गुरू नारायण खत्री शिशु मंदिर की कु0 भूमि ओमर प्रथम, सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज की कु0 तनु प्रजापति एवं बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय की कु0 अंजू कुमारी प्रथम स्थान अर्जित कियाविद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने आगन्तुकों का परिचय कराते हुये स्वागत कियाकार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय की प्रबन्ध निदेशक पूजा अवस्थी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कियेकार्यक्रम का संचालन डा0 कमल मुसद्दी ने कियाआगन्तुक महानुभावों के प्रति प्रेम चन्द्र अग्निहोत्री ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 प्रेमकुमारी मिश्रा, डॉ0 कमलेश द्विवेदी, प्रेमचन्द्र अग्निहोत्री, विभिन्न विद्यालयों से आये हुये मार्गदर्शक शिक्षक एवं शिक्षिकायें, अभिभावक व गणमान्य उपस्थित रहे।