- मतदान कम होने पर राजनीतिक पार्टियों में मची खलबली, घर-घर जा रहे कार्यकर्ता
कानपुर । उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीट पर चल रहे मतदान में कानपुर सबसे फिसड्डी साबित हो रहा है। यहां की गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर पांच बजे तक 31.10 फीसदी ही मतदान हो सका। मतदान प्रतिशत कम होने पर राजनीतिक पार्टियों खासकर भाजपा और कांग्रेस में खलबली मच गयी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में जुट गये।
कानपुर की गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं और आम चुनाव में यहां के मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया था। जिसके चलते भाजपा के सत्यदेव पचैरी को भारी जीत मिली थी। लेकिन उपचुनाव में यहां का मतदाता मतदान करने को निकल ही नहीं रहा है। जिससे सुबह से ही यहां पर मतदान प्रतिशत धीमा रहा पर उम्मीद जताई जा रही थी कि दोपहर बाद बढ़ेगा। दोपहर बाद जब एक बजे का अपडेट आया तो मतदान प्रतिशत 20 फीसदी ही पहुंचा तो भी राजनीतिक पार्टियों को उम्मीद थी अभी मतदाता निकलेगा। इसके बाद तीन बजे के अपडेट में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 24 फीसदी ही पहुंच सका। जिससे राजनीतिक पार्टियों में खलबली मचना शुरु हो गयी और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने के लिए लगा दिया गया। जिससे मतदान प्रतिशत में कुछ बढ़ोत्तरी हुई और पांच बजे तक आंकड़ा 31.10 फीसदी ही पहुंच सका। पांच बजे के आये अपडेट से राजनीतिक पाटियों में और हताशा दिखी। जिससे पदाधिकारी बराबर फोन घुमाते रहे और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते रहे। इसके बावजूद गोविन्द नगर का मतदान प्रतिशत प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की अन्य सीटों के मुकाबले काफी फिसड्डी साबित हो रहा है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर बल पड़ रहा है और उनको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे मतदान प्रतिशत इतना कम हो रहा है।
कानपुर में सबसे धीमी गति से हो रहा मतदान