जीवनदीप हास्पिटल का राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ 

- कम खर्च में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं 



हास्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन करते राज्यमंत्री।  


फतेहपुर। शहर के जीटी रोड पर नवनिर्मित जीवनदीप हास्पिटल का गुरूवार को भव्य समारोह के बीच खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने विधि-विधान के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। इस हास्पिटल के खुल जाने से अब मरीजों को कम खर्च में अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल में नार्मल डिलीवरी की विशेष प्राथमिकता के साथ-साथ नेबुलाइजेशन की विशेष सुविधा है। 
उद्घाटन समारोह के पूर्व राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह का अस्पताल संचालक नदीम समेत स्टाफ ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात राज्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ संचालक ने इस अस्पताल की नींव रखी है वह प्रार्थना करते हैं कि संचालक अपने मकसद में कामयाब हो और मरीजों को इस अस्पताल मे बेहतर सुविधाएं कम खर्च में मिलें। संचालक नदीम ने बताया कि हास्पिटल में कुशल चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जायेगा और प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं सर्जन द्वारा आपरेशन किये जायेंगे। गरीबों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। साफ-सफाई की भी उनका विशेष ध्यान रहेगा। उन्होने बताया कि अस्पताल में नार्मल डिलीवरी की विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। नेबुलाइजेशन सुविधा के साथ-साथ कम खर्च में मरीजों का समुचित इलाज किया जायेगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, संतोष नेता, अम्बर जाफरी, आदिल, नदीम के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।