कानपुर,आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह प्रेमनगर स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व अध्यक्षता राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी एंव संचालन प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने किया जबकि कार्यक्रम सयोंजक जौहर एसोसिएशन के नगर सचिव मोहम्मद ईशान रहे।
मुख्य अतिथि हयात ज़फर हाशमी ने मलिन बस्तियों में अशिक्षित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही टीम ह्यूमन कांइड वेलफेयर के प्रमुख अबुल हसन सहित पूरी टीम को माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि जो काम ह्यूमन कांइड वेलफेयर कर रही है वह वाकई काबिल ए तारीफ काम है क्योंकि बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें शिक्षा से ज़ोडकर समाज मे सम्मान दिलाने काम कर रही है।
जौहर एसोसिएशन और मैं खुद सदैव ह्यूमन कांइड वेलफेयर के साथ हूँ।
इस मौके पर सम्मानित होने वालों मे अबुल हसन, अबु सुफियान बुखारी, महबूब आलम, डॉ वकारुल इस्लाम, डॉ जीशान अन्सारी, अनिल, फरजान, शकील अहमद, आमिर जावेद, फैज़ बेग, अयाज काजी, आसिफ खान,आरिश, अमन इकबाल आदि को फूलमालाओं व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, जावेद मोहम्मद खान, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद शहरोज़, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद आसिफ कादरी, नदीम सिद्दीकी, सैय्यद शाबान आदि मौजूद रहे।