जौहर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी में राजा अन्सारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार बने महामंत्री




कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित हुए जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने आज बेकनगंज स्थित सर सय्यद लाइब्रेरी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हयात ज़फर हाशमी ने शिरकत की व अध्यक्षता राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने की विशिष्ट अतिथि प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान व प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शारिक सिद्दीकी रहे।

जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने 21 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की और सबको मुख्य अतिथि हयात ज़फर हाशमी ने प्रमाण पत्र व माला पहनाकर जौहर एसोसिएशन परिवार मे स्वागत किया।

 वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा अन्सारी उपाध्यक्ष अयाज काजी, शहनावाज अहमद, नवेद अन्सारी, मोहम्मद इकबाल, महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह जीतू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, संयुक्त सचिव शावेज खान, अकमाम, गोलू सोनकर वारसी, जीशान खान सचिव मोहम्मद आदिल कुरैशी, सैफ वारसी, मोहम्मद फैसल, सुहेल खान, शेख इम्तियाज मीडिया प्रभारी सलमान इदरिसी, सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य नामित किये गये।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि जौहर एसोसिएशन पिछले 12 सालों से समाज की सेवा करने का काम कर रही है 256 बच्चों को शिक्षा के लिए गोद लेकर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ले रखी है 71 लडकियों की शादी, 567 लोगों को रक्तदान, हजारों गरीब लोगों का इलाज, हजारों गरीबों को ईद व दिपावली किट वितरण करने के साथ ही मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की मदद, नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद, कश्मीर बाढ़ पीड़ितों की मदद, बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद, केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के अलावा पिछले साल कानपुर में आई बाढ पीड़ितों को 13 दिनों खाना वितरण करने का काम कर चुकी है राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि हमारी सामाजिक संस्था जौहर एसोसिएशन देश, इस्लाम, प्रदेश, शहर में आने वाली हर आफत पर सबसे पहले आवाज़ उठाती है अब एनआरसी के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एनआरसी सहायता केन्द्र खोलकर जनता को राहत दी जाएगी।

सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, जावेद मोहम्मद खान, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद शारिक मंत्री, सैय्यद सुहेल, शहनावाज अन्सारी, रौनी बाबा, आमिर जावेद, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद शादाब, सैय्यद ज़फर अली लखनवी आदि थे।