हज़रत अब्दुल्लाह शाह उर्फ़ दादा मियाँ रज़ि0 का 157वाँ उर्स संपन्न



उन्नाव । हज़रत अब्दुल्लाहशाह उर्फ़ दादा मियाँ रज़ि0 का 157वाँ उर्स संपन्न हुआ। जिसमे दूरदराज़ से आये उनके मुरीदान और ज़ायरीन दादा मियाँ के कुलशरीफ़ मे शिरकत फ़रमाया। दरगाह दादा मियाँ के सज्जादानशीन ज़मीर आलम उर्फ़ ज़मीर मियाँ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दादा हुज़ूर का 157वाँ उर्स है। कल फातिहा ख्वानी और महफ़िले समा का प्रोग्राम हुआ।इस उर्स मुबारक में दूरदराज के जायरीनों ताता लगा रहा । इन्दौर के भूरे बाबा से जब पुछा तो आपने बताया कि यहां अल्लाह पाक के वली का आसताना है।
इस उर्स मुबारक में ख़ास तौर पर शिरकत करने वाले शबाब हुसैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष(उन्नाव) अल्पसंख्यक मोर्चा। सगीर (उन्नाव) अहमद साबिर अली(नासिक धूलिया) जमील भूरे बाबा (इन्दौर) अकरम बरकाती (प्रतापगढ़) समेत हज़ारो ज़ायरीनों ने शिरकत किया।