गोविन्द नगर विधानसभा उपचुनाव: सपा बसपा समेत सात उम्मीदवारों की जमानत जब्त
कानपुर । गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहीं। इन दोनों पार्टियों के अलावा उपचुनाव मैदान में उतरे सपा, बसपा समेत सभी दलों व निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके। उपचुनाव में उतरे नौ उम्मीदवारों में सात की जमानत जब्त हो गयी है। 

गोविन्द नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे थे। गुरुवार को हुई मतगणना में भाजपा के उम्मीदवार सुरेन्द्र मैथानी ने कांग्रेस की उम्मीदवार करिश्मा ठाकुर को कम मतदान होने के बावजूद 21244 मतों से पटखनी दे दी। इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार ने कुल पड़े मतों का आधा भाग अपनी झोली में डालने में सफल रहे। आधे मतों में बाकी उम्मीदवार सिमट गये और सपा, बसपा समेत सात उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। 26 राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार को 60237 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार को 38993 वोट मिले। सपा उम्मीदवार सम्राट विकास यादव को 11915, बसपा उम्मीदवार देवी प्रसाद तिवारी को 5434 मत के साथ चैथे स्थान पर रहे। निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र कुमार सिंह को 1523 वोट, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राकेश कुमार त्रिपाठी को 400 मत, सभी जन पार्टी के योगेन्द्र अग्निहोत्री (एड.) को 315 मत, राष्ट्रीय समाज पार्टी के डा. बीएन पाल को 259 मत व सबसे कम मत जन अधिकार पार्टी के सुरेन्द्र कटियार चन्द्रा को 174 ही वोट मिले। जबकि उपचुनाव में जनता ने नोटा का भी भारी संख्या में बटन दबाया है। नोटा का प्रयोग 1004 मतदाताओं ने किया है।