एनआरसी के नाम से खौफज़दा ना हो मुसलमान-हयात ज़फर हाशमी





  • जौहर एसोसिएशन शहर में 16 स्थानों पर सहायता केन्द्र खोलेगी


कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बेकनगंज स्थित सर सय्यद लाइब्रेरी में एनआरसी पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने शिरकत की वक्ता नेता पार्षद दल हाजी सुहेल अहमद रहे।

अध्यक्षता राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने की संचालन कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद आसिफ कादरी ने किया।

परिचर्चा में अपने व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि एनआरसी के संयोजक प्रतीक हाजेला की ओर से उच्चतम न्यायालय को सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार एनआरसी में नाम शामिल कराने के लिए दावा प्रपत्र की सूची-ए में जिन दस पैतृक दस्तावेज पर भरोसा किया जाएगा वह दस्तावेज जुटाना कोई बड़ी और परेशान होने वाली बात नही है हाशमी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे परेशान ना हों जौहर एसोसिएशन NRC से सम्बन्धित सही जानकारी देने के लिए शहर के 16 स्थानों पर NRC सहायता केन्द्र 15 अक्टूबर 2019 से 15 नवंबर 2019 तक सहायता केन्द्र में जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी लोगों को सही जानकारी और दस्तावेज में मदद करेगें।

वक्ता नेता पार्षद दल हाजी सुहेल अहमद ने कहा कि देश में दहशत का माहौल बनाकर जनता को विकास के मुद्दे से भटकाया जा रहा है।

राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि NRC और जनगणना के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए जौहर एसोसिएशन मुहिम चलाने जा रहे थे।

परिचर्चा में हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, जावेद मोहम्मद खान,मोहम्मद आसिफ कादरी, मोहम्मद शारिक मंत्री, मोहम्मद मोहसिन, रईस अन्सारी राजू, राजा अन्सारी, आमिर जावेद, फैज़ बेग, अयाज काजी, मोहम्मद ईशान, शहनावाज अन्सारी, रौनी बाबा, सैफ वारसी, आमिर अन्सारी, एहतेशाम अन्सारी, जीशान खान, मोहम्मद इकबाल, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद शादाब,अशरफ अन्सारी, शावेज खान, नवेद अन्सारी, आदिल कुरैशी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद सलमान आदि मौजूद थे