देवी जागरण में रात भर झूमें श्रद्धालु 


- समाजसेवी अशोक गुप्ता ने आरती वंदना कर किया शुभारम्भ। 
गुरसहायगंज (कन्नौज)। क्षेत्र के ग्राम मिरगावां के अंबेडकर नगर मोहल्ले में काली देवी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता ने आरती वंदना कर व फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारें की भावना कायम होती है। 
रविवार की देर शाम मां आयोजित दुर्गा जागरण का शुभारम्भ हनुमान गढ़ी के महंत रामशरण दास ने हवन पूजन व अखण्ड ज्योति प्रज्वलित करने के उपरांत किया। जागरण में एस के म्यूजिकल ग्रुप  कानपुर की गायिका रिचा पाण्डेय ने गणेश वंदना के बाद मेरा शिव है औघड़ दानी पर जमकर तालियां बटोरी। कानपुर की ही ऊषा, लखनऊ से आये संजीव मस्ताना, गायक शिवम सांई ने देवी गीतों को गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में कानपुर के राहुल चक्रधारी ग्रुप ने काली का रौद्र रूप, शिव तांडव, रास लीला आदि कार्यक्रमों की विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन कर लोगों को भक्तिमय कर दिया। सुबह आरती वंदना व प्रसाद वितरण के बाद जागरण का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान संचालक सूरज दोहरे, पंकज दिवाकर, आनंद, पप्पू लाला, भैयालाल नवल गुप्ता अमन कठेरिया दीपक सिंह गंगा सिंह कुशवाह मनोज गुप्ता रानू गुप्ता दीपक पाठक, फूल सिंह चक्रवती, झुन्नीलाल, सत्यभान मौजूद रहे।