दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर, दयानंद गर्ल्स पी जी महाविद्यालय के प्रांगण में विषय -"गंगा को अविरल एवं स्वच्छ बनाए रखना आज हमारी आवश्यकता है ",पर वाद-विवाद एवं निबंध -प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ साधना सिंह ने दीप प्रज्वलन करके छात्राओं को प्रतियोगिता आरंभ करने की उद्घोषणा की। निर्णायक मंडल में डॉक्टर अर्चना वर्मा,डॉ मुकुलिका हित करी  एवं डॉ इंदू यादव रही ।निबंध प्रतियोगिता में  बी0 ए0 द्वितीय की राशि वाजपेयी प्रथम स्थान, बी ए प्रथम की श्रष्टि वर्मा द्वितीय स्थान ,एव बी एस0सी0की अद्वितीय तिवारी का तृतीय स्थान रहा ।वाद विवाद प्रतियोगिता में  बी एस सी प्रथम किआदिति हिंदी में रूपल श्रीवास्तव बी0ए0द्वातीय वर्ष अंग्रेजी में प्रथम स्थान ,  सौभाग्य भारती बी ए द्वातीय हिंदी में और आराधना गुप्ता एम0ए0प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान एवं श्वेता  एम लिब हिंदी मेंतृतीय स्थान रहा। यह कार्यक्रम हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नमामि गंगे अभियान की जागरूकता पर किया गया।जो छात्रा प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं उन्हें विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता में प्रतियोगी की तरह स्थान दिया जाएगा। और विश्वविद्यालय से चयनित छात्रा को जिला स्तर पर प्रतिभाग  का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष डॉक्टर क्षमा त्रिपाठी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ0 पप्पी मिश्रा द्वारा प्रेषित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में   महाविद्यालय की  शिक्षिकाओं की विशेष सहभागिता रही।