बिठूर के घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान


कानपुर नगर, रविवार को जलीय जीवों की सुरक्षा, मां गंगा की स्वच्छता की सेवा के तहत गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा बिठूर के गंगा घाटों पर स्वच्छता एवं जागकता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान तुलसीराम घाट, महिला घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, भजजू घाटर सहित गंगा में पडा कूडा कचरा तथा पाॅलीथीन, मूर्ति आदि को गंगा से बाहर निकाला गया साथ ही वहां मौजूद तीर्थयात्रियों व पंडा समाज के लेागों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गयी। सदस्यों ने कहा सरकार ने गंगा के नाम पर बडे-बडे प्रोजेक्ट बनाए है लेकिन यहां पर जब तक जलीय जीवों के हो रहे अवैध निशकार पर रोक नही लगाई जायगी तथा गंगा में गंदगी डालने वालों पर कार्यवाही नही की जायेगी तब तक मां गंगा न अविरल ओैर न ही निर्मल हो सकती है। बताया घाटों पर अराजक तत्वों का बोलबाला बना रहता है। महिला वस्त्र प्रवर्तन कक्ष में पडे ताले को खुलवाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी से शिकायकत की, जिसपर उन्होने ताले खोलने के निर्देश दिये है। इस दौरान बच्चा तिवारी, राजू बाबा, गोलू सिंह, कललू मिश्रा, लालजी अवस्थी, अखिलेश सक्सेना, शंशांक शुक्ला, टिल्लू द्विवेदी, रमाविलास, अनिल निषाद, सौरभ आदि उपस्थित रहे।