भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में सीएम योगी पहुंचे कानपुर



कानपुर।  मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में जीत की हुंकार भरने कानपुर पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर शाम 4:00 बजे किदवई नगर स्थित संजय वन पर बने हेलीपैड पर उतरा। जहां पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, मेयर प्रमिला पांडे ने उन्हें बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद सड़क मार्ग द्वारा उनकी फ्लीट जनसभा स्थल जेना पैलेस के लिए रवाना हो गई इस दौरान सीएम को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों में होड़ सी मची रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने आई हुई जनसभा में जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।जिसके बाद केबिनेट मंत्री महाना व मेयर,प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी समेत पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया। 21 अक्टूबर को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को आशीर्वाद देते हुए जनसभा में कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य का रोड मैप पूर्व विधायक सत्यदेव पचौरी ने बनाया था उसे सुरेंद्र मैथानी पूरा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों का गुणगान भी किया तो विपक्षी पार्टियों पर आरोपों की बौछार भी कर दी।  जिसमें उनका कहना था मोदी जी ने 100 दिन के अंदर वो काम कर दिया जो विगत 70 सालों में कोई सरकार नहीं कर पाई थी और मोदी जी ने अपनी दूसरी पारी में सबसे बड़ा काम एक झटके में कर के इतिहास रच दिया। जबकि कांग्रेसी अपने कार्यकाल में ऐसा नहीं कर पाई और वर्तमान में 4 महीनों से बिना पायलट के गाड़ी चला रही है । विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कश्मीर देश का स्वर्ग कहा जाता था पाकिस्तान ने उसे नर्क बना डाला लेकिन किसी दल ने कुछ भी बोलने का प्रयास नहीं किया मोदी ने संदेश दिया कि देश में आतंकवादी कोई जगह नहीं अगर पाकिस्तान नहीं चाहता तो बालाकोट जैसी घटना से उसे फिर जूझना पड़ सकता है।वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी का चुनाव बीजेपी के पक्ष में जा रहा है पहली बार देश हित में कार्य करने वाली मोदी सरकार है। मोदी सरकार ने पहले 5 साल में लोगों को आवास शौचालय आयुष्मान योजना देने का काम किया है उन्होंने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक सामान्य नेता प्रधानमंत्री, अध्यक्ष, सांसद विधायक बन सकता है छोटे से छोटे कार्यकर्ता बड़ा नेता बन सकते हैं जबकि सपा बसपा कांग्रेस में ऐसा नहीं है। वहीं उन्होंने कानपुर की जनता को ही विश्वास दिलाते हुए कहा कि कानपुर के बन्द उद्योग की मैपिंग करने के बाद उन्हें दोबारा चालू किया जाएगा और 2022 तक कानपुर की धरती में मेट्रो का शुभारंभ शुरू कर दिया जाएगा। जनसभा से चलते-चलते सीएम योगी ने पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी का समर्थन करते हुए पूरी जीत का आशीर्वाद दिया और जनता से अपील की कि भाजपा की जीत पीएम मोदी की जीत होगी इसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।