अपराधियों पर लिया जाए कड़ा एक्शन, निर्दोषों को न किया जाए परेशान: डीजी

- शासन की मंशा के अनुरुप कार्य न करने पर कार्रवाई को तैयार रहे जिम्मेदार 

कानपुर । अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शासन हर संभव प्रयास कर रहा है और उसी के अनुसार पुलिस को काम करना है। अपराधी कितना भी पहुंच वाला हो इस बात की चिंता न की जाये और उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाये। इसके साथ ही यह भी ख्याल रखना है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाये। यह बातें बुधवार को जनपद की कानून व्यवस्था का निरीक्षण करने आये डीजी सीबीसीआईडी वीरेन्द्र कुमार ने कही। 
उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक आईपीएस अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी समय-समय पर जनपद का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगे। इसी कड़ी में कानपुर के नोडल अधिकारी बनाये गये सीबीसीआईडी के डीजी वीरेन्द्र कुमार मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर शहर आये। मंगलवार को जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तो वहीं बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के नर्वल और महाराजपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीजी ने अधिकारियों को पुलिस का पाठ पढ़ाया तो वहीं यह भी संदेश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाये। डीजी ने दोनों थानों के एफआईआर रजिस्टर, मालखाना और बैरकों को गहनता से देखा। इस दौरान थानों में आये कुछ फरियादियों से बातचीत कर पुलिस की कार्यशैली को जानने की कोशिश की। लेकिन कोई भी फरियादी पुलिस के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। डीजी ने फरियादियों से पूछा कि शिकायत करने पर पुलिस मौके पर आती हैं कि नहीं। पुलिस से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो बतायें और उस पर निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी। कहा मैं यहां का नोडल अफसर हॅंू यदि पुलिस को लेकर किसी भी तरह की शिकायत हैं तो उन्हें फोन पर भी बताया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच अच्छे रिश्ते होने चाहिये। 
डीजी ने बताया कि नोडल अधिकारी बनाये जाने का शासन का मूल उद्देश्य यह है कि जिलों में ऐसे अधिकारी को भेजा जाए जो निष्पक्ष तरह से शासन को रिपोर्ट दे सके। भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो। जनता को संतुष्ट करने के लिये सही और निष्पक्ष कार्यवाई हो। बताया कि पुलिस लाइन में यहां अलाधिकरियो को भूमाफियाआंे, अपराधियांे, रिवार्डी अपराधी और शहर की यातायात व्यवस्था के बारे में भी बात की गयी है। शासन की मंशा है कि किसी भी सूरत में निर्दोष को परेशान न किया जाए और अपराधों पर लगाम लगाई जाये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहें।