आईएनआईएफडी के फैशन डिजाइनरों ने दीपावली के पर्व पर दिखाई प्रतिभाएं







कानपुर, संपूर्ण भारत वर्ष में दीपावली के पर्व बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। फैशन डिजाइनरों के द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के डिजाइन एनिमल्स तथा बाजारों में देखने को मिलते हैं पर्व हर्ष का प्रतीक है लोग अपने आवासों भवनों एवं अपने कार्यालयों तथा दुकानों को इंटीरियर डिजाइनरों की सहायता से सुसज्जित करते हैं प्रत्येक वर्ष की भांति होली के पावन अवसर पर आई एनआईएफडी संस्थान तुम डिजाइनरों ने अपने ही संस्थान में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया उनका भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिताओं में  विद्यार्थी ने भाग लिया! फैकल्टी के द्वारा तीन प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की गई प्रथम प्रतियोगिता दीप संदी करण रंगोली निर्माण तृतीय प्रतियोगिता बेस्ट ड्रेस! शुभारंभ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड आई एनआईएफडी डायरेक्टर विनीत बहल के द्वारा किया गया! प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त संस्थान को लाइट दीपों से प्रज्वलित किया गया विभिन्न प्रकार के चित्रों पोस्टरों एवं गुलाबरो से संस्थान को सुसज्जित किया गया मुख्य द्वार पर डिजाइनरों ने मनमोहक रंगोली का निर्माण किया गया!t