10 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपाई करेंगे 1500 किलोमीटर की पद यात्रा

कानपुर । महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी पद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में गांधी द्वारा दिया गया स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी जनता के सामने रखी जाएंगी। जिसको लेकर बुधवार को पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक हुई और बताया गया कि कानपुर बुन्देलखण्ड की 10 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपाई 1500 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे। 
भारतीय जनता पार्टी दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर गाँधी सकंल्प यात्रा का आयोजन कर रही है। कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र की सभी 10 लोकसभाओं में यह यात्रा की जा रही है। इस यात्रा में प्रतिदिन कम से कम 150 कार्यकर्ता व नेता प्रतिभागिता करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बैठक कर गाँधी संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ल एवं क्षेत्रीय मंत्री रामलखन रावत को संयोजक बनाया है। बताया गया कि दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किन्ही 15 दिन में यह यात्रा चलेगी और प्रतिदिन कम से कम 10 किमी0 की दूरी तय करेगी। इस प्रकार महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती पर 150 लोगों द्वारा 150 किमी0 की यात्रा पार्टी द्वारा आयोजित होगी। यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा युवा, महिला, किसान, व्यापारी आदि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को प्रतिदिन इस यात्रा से जोड़ा जायेगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा के लिए रुट की तैयारी कर ली गई है। इस दौरान पार्टी के लोग केन्द्र सरकार के 100 दिन के ऐतिहासिक निर्णय व राज्य सरकार की 30 माह की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे। इसी यात्रा के मध्य में पार्टी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति अभियान भी चलायेगी, जिसमें पदयात्रा मार्ग में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर स्वच्छता अभियान भी करते चलेंगे। पार्टी गाँधी जी के समाजिक समावेशिता, स्वच्छता, स्वदेशी सिद्धान्तों पर चर्चा तो करेगी ही यात्रा के दौरान सभी वर्गों को जोड़ते हुए जल संरक्षण, वृक्षारोपण, रक्तदान, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ आदि विषयों पर कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।