उन्नाव पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ की अवैध शराब

 उन्नाव। हरियाणा से करोड़ो की शराब तस्करी कर राजधानी व आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले 2 तस्करो को पकड़ने में पुलिस व स्वाट टीम ने सफलता हासिल की। पुलिस ने तस्करों के तस्करों के पास से 2 ट्रक में 2800 पेटी अंग्रेज़ी व देसी शराब बरामद की जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है।

मंगलवार सुबह स्वाट सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा हाइवे से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली। टीम ने सोहरामऊ थाना पुलिस के साथ लख़नऊ कानपुर हाइवे पर हिनौरा मोड़ के पास घेराबंदी कर अन्तर राज्यीय शराब तस्कर गुरूमेल सिंह निवासी ग्राम बडावी थाना खरड़ जिला एसएएस नगर मोहाली पंजाब व दीपक बडेला निवासी थाना समयपुर बादली दिल्ली मूल निवासी ग्राम बासुदेवी महेन्द्र नगर थाना बायल जिला टोंटी नेपाल को गिरफ़्तार किया। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 2 ट्रकों में 2800 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड की अवैध शराब बरामद की। एसपी एमपी वर्मा ने बताया शराब तस्कर ट्रक में शराब की पेटियां भरकर ऊपर से चावल की भूसी भर देते है और उसी की बिल्टी पर शराब तस्करी करते है। उन्होंने पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये है।