त्यौहारों  के समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए पुलिस:अभिमन्यु गुप्ता

कानपुर, उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव से मुलाकात कर उनको सुरक्षा सम्बंधित माँगपत्र सौंपा और यातायात व्यवस्था में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसएसपी से कहा की त्यौहार के वक़्त अपराध पे लगाम लगाने के लिए ज़्यादा ध्यान की ज़रूरत है क्योंकि इस वक़्त नकदी का चलन ज़्यादा होता है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की साइबर क्राइम,माल लेकर पैसा हड़पने,चेन स्नैचिंग की शिकायत पर पुलिस विशेष ध्यान दे।इस मामलों में।व्यापारियों को सबसे ज़्यादा संरक्षण की ज़रूरत है।

यातायात व्यवस्था में व्यापारी समाज पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करता है बस पुलिस को मानवीय आचरण रखने की ज़रूरत है।यातायात चेकिंग निष्पक्ष हो और हेलमेट से ज़्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो इस बात की मांग की गई।मोबाइल पे गाड़ी के कागज़ होने पर चेकिंग में उत्पीड़न न किया जाए व जब तक आरटीओ आरसी व नंबर प्लेट न देदे तब तक आरटीओ की रसीद को ही मान्यता मिले और वाहनचालक को परेशान न किया जाए इस बात की भी मांग की गई।त्यौहार के वक़्त बाज़ारों में गश्त ज़्यादा करवाने विशेषकर घुड़सवार पुलिस की ज़्यादा गश्त की मांग भी रखी गई।

संजय बिस्वारी ने कहा की त्यौहार और चुनाव के वक़्त नकदी की चेकिंग ऐसी न हो कि व्यापारी बैंक जाने में भी डरे। नकली पुलिस बनकर लोगों की चेकिंग कर लूटने के अपराध पे अंकुश लगाने के उपाय भी खोजे जाएं।महिला अध्यक्ष पूजा बंसल ने मांग रखी की शराब ठेकों के बाहर पुलिस ज़्यादा तैनात की जाये ताकि महिलाएं,बच्चे बाजार व कोचिंग जाते वक्त सुरक्षित महसूस करें।साथ ही महिला कॉलेज व स्कूलों के बाहर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हों।

प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल की तरफ से बनवाए गए यातायात संकल्प पत्र एसएसपी को भेंट किये और बताया की हज़ारों की तादाद में बने संकल्प पत्रों को व्यापार मण्डल अपने प्रतिष्ठानों से हर बिल में साथ लगाकर जनता को वितरित करेगा ताकि जनता के बीच यातायात व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस के प्रति विश्वासनीयता की भावना जागे।एसएसपी को शाल पहना कर सम्मानित भी किया गया।एसएसपी ने सभी मुद्दों पर कार्यवाही का भरोसा दिया।साथ ही यातायात सुरक्षा अभियान में सहयोग का भी आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,महिला अध्यक्ष पूजा बंसल,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुबे,बॉबी सिंह,नगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता, हरिओम शर्मा,दविंदर सिंह,जसजीत सिंह,अंकुर गुप्ता,मो शादाब, लोग रहे!