स्मार्ट सिटी बरकरार रखने के लिए शहर को रखना होगा स्वच्छ : जिलाधिकारी





कानपुर । जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा कि कानपुरवासियों के लिए गर्व की बात है कि शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है। शहर को स्मार्ट सिटी बरकरार रखने के लिए हर शहरवासियों का कर्तव्य है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। जिससे शहर स्वच्छ रहे और स्मार्ट सिटी की रैकिंग में बेहतर स्थान मिल सके।  
महानगर में वृहद सफाई अभियान चलाये जाने और शहर को साफ़ सुथरा बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी वजय विश्वास पंत ने अधिकारियो के साथ बैठक की और दिशा निर्देश जारी किये। इस बैठक में सामाजिक संगठनों के आये हुए सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है। इस दर्जे को बरकरार रखने के लिए हम सभी को साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान देना होगा। जो लोग गंदगी फैलाते है उनको भी समझाना होगा और निजी संगठनों के माध्यम से लोगों को भी जागरुक करना होगा। अधिकारियों को दो टूक कहा कि अपने-अपने विभाग को साफ-स्वच्छ रखें जिससे आम जनमानस में विभागों की छवि बेहतर रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में निजी संगठनों के साथ ही सरकारी विभागों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।