शहीद के पार्थिक शरीर के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाले फौजी का पार्थिक शरीर  72 घंटे बाद जैसे ही उसके घर पहुंचा तो हर तरफ मातम पसर गया हजारो  ग्रामीणों की भीड़ अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी वही शहीद की पत्नी शव से लिपटकर रो रही रही. इस दौरान  सभी की आंखें नम हो गयी ।


 आप को बता दे की हैदराबाद के सिकंदराबाद में सेना के हवलदार पद की ट्रेनिंग करते हुए कानपुर का लाल शहीद हो गए कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत गढेवा मोहसीन पुर गांव निवासी आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात राजबहादुर यादव कि शनिवार को मौत हो गई थी बताया जा रहा है की  शनिवार सुबह वो 5 किलोमीटर की रेस करके जैसे ही राजबहादुर रुके उन्हें उल्टियां शुरू हो गयी और उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद  उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गयी ।पदोन्नति के बाद 2 माह पूर्व हैदराबाद में सिकंदराबाद ट्रेनिंग करने गए थे शनिवार रात मुख्यालय से फोन आने के बाद परिवारजनों को मामले की जानकारी हुई थी घटना की जानकारी पर परिवार  में कोहराम मच गया। राजबहादुर सिंह के भाई रमन ने बताया की  सेना के ई एम ई कोर मैं वे लखनऊ में हवलदार के पद पर तैनात थे परिवार में उनकी पत्नी मोनी और 3 बच्चे अंशुल 17 वर्ष अनुज 12 वर्ष यस 8 वर्ष है उनके परिवार में चार भाई और 3 बहने हैं जबकि उनका एक और भाई और भी आर्मी में है उनके पिता सुग्रीव सिंह यादव गांव में ही रहते हैं ।सन 2000 में सेना में भर्ती हुए थे विगत 17 सालों से वह सेना में कार्यरत थे आसपास के लोगों का कहना था कि उनका स्वभाव बड़ा ही मिलनसार था वह लड़कों को प्रेरित करते थे कि वह आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करें वह अपने बच्चों को भी देश सेवा के लिए प्रेरित करते थे इस तरह की घटना होने के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था उनकी बहन ने बताया अंतिम बार वह 21 जुलाई को घर आए थे और 7 अगस्त को वापस गए थे पिछले रविवार को उनकी बात हुई थी उसके बाद उनकी कोई बात नहीं हुई वह कह रहे थे जल्दी ट्रेनिंग पूरी करके  वापस आएंगे ।और आज उनका शव आया है। शहीद जवान का शव जैसे ही घर पहुंचा परिवारीजनों में कोहराम मच गया पत्नी मोनी बेसुध होकर अपने पति के शव से लिपटकर रोने लगती तो कभी अपने बच्चों को सीने से लगा लेती । 72 घँटे से जवान के शव का इंतजार परिवारीजन समेत सैकड़ो ग्रामीण कर रहे थे । शहीद जवान को ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई बिठूर के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला और बिधनू ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा।कानपुर की 14 गार्ड बटालियन शहीद को अंतिम सलामी प्रदान की शहीद के शव का अंतिम संस्कार उसके घर के समीप ही उनके खेत में किया गया है जहां पर पुलिस के जवानों ने भी शहीद को अंतिम सलामी दी ।