शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 112वीं जयन्ती श्रद्धापूर्वक झमाझम बारिश के बीच मनाया गया


इलाहाबाद। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 112वीं जयन्ती धूमधाम से आज आजाद पार्क में मनाया गया। प्रारम्भ में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की अस्थाई तौर पर बने प्रतिमा पर गणमान्य नागरिकों सहित मुख्य/विशिष्ट अतिथि सहित सभी माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया। तुरन्त बाद उ0प्र0 सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर, सम्मान गारद द्वारा सलामी व पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र भक्ति ध्वनि बजाकर उ0प्र0 शासन की तरफ से सम्मान प्रकट किया गया। सभी लोगों ने मंचासीन होने के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी लल्लू मरकरी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भी भावपूर्ण स्मरण किया। मध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गायन वादन, नृत्य व लघु नाटिका का मंचन प्रस्तुत कर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया। जिसमें कु0 प्रियम श्रीवास्तव मेरा रंग दे बसंती चोला, खुशी तिवारी-संदेशे आते हैं, कु0 धारू शुक्ला- है प्रीत जहाँ की रीति सदा, कु0 अनमोल बिन्द-मेरा मुल्क मेरा देश, पं0 रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा के बच्चों ने समां बांधा। नामचीन कवि सरदार मनमोहन सिंह तनहा व दुकान जी, आभा मधुर, किरन जयहिंन्द, रचना सक्सेना ने राष्ट्रभक्तिपूर्ण काव्य पाठ किया।
मुख्य अतिथि श्रीयुत अमिताभ अग्रवाल मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद ने कहा कि प्रतिभा और पराक्रम की उत्कृष्टम मिसाल थेे शहीद-ए-आजम भगत सिंह उनका जन्म स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत गुरूगं्रथ साहब के विद्वान टीकाकार के घर लायलपुर पंजाब में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में है। शहीद-ए-आजम की शहादत थे आजादी पाने का जोश पूरे देश में फैल गया था। आजाद देश में इन्कलाब जिन्दाबाद सभी मजदूरों मजलूमों का प्रिय नारा आज भी बना हुआ है। विशिष्ट अतिथि श्रीयुत शत् शुक्ला जोनल अधिकारी ने कहा कि संसद में अहिंसक बम विस्फोट पूरी दुनिया दुनिया को झकझोर देने वाला कारनामा था।
कायक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजू जयसवाल मरकरी ने कहा कि सरकार चाहे जिसकी हो लेकिन प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को विधायकों व सांसदों को याद करना अनिवार्य होना चाहिए।
जयन्ती समारोह का संचालन महासचिव राजबहादुर गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित प्रो0 श्रीबल्लभ मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो0 ओम दत्त सिंह, ओमकार शर्मा, एम0पी0 सिंह,  प्रो0 श्याम बिहारी, विशाल गुप्ता, अमन सिंह, अतुल राय, निखिल जयसवाल सुल्तान सिंह, सुनील गुप्ता पी0आर0ओ0, अरविन्द कुमार, महेश त्रिपाठी, दुकान जी, अमित बनर्जी, सोनू पाठक रेनू सिंह सरोजिनी त्रिवेदी, श्याम सुन्दर पटेल, डा0 वीरेन्द्र सिंह यादव ए0डी0 आई0ओ0एस0, दान बहादुर मधुर आदि लोग उपस्थित रहे।