सपा,कांग्रेस,भाजपा व आजाद उम्मीदवारों ने उपचुनाव हेतु कराए नामांकन 

कानपुर, उपचुनाव गोविंद नगर विधानसभा के उम्मीदवार प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। सुबह से कलेक्ट्रेट में भीड़-भाड़ सा माहौल देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के उपचुनाव में गोविंद नगर से प्रत्याशी सम्राट विकास यादव का नामांकन जुलूस समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान की अध्यक्षता में पदयात्रा जुलूस परेड स्थित शिक्षक पाक से उठकर कचहरी चौराहे से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौका दिया है समाज वादी पार्टी के किए गए विकास के कार्यों को जनता जानती है अखिलेश यादव का किए गए गरीबों के हित के लिए कार्यों को जनता अभी भूली नहीं है वही जनता जीत हासिल कर आएगी भारी भरकम भीड़ में सपा उपाध्याय संजय सिंह के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए प्रत्याशी के साथ पर्चा दाखिल करने  पहुंचे अध्यक्ष मोहिन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम, उपाध्याय संजय सिंह आशु खान श्याम सिंह बबलू, वरुण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस उपचुनाव गोविंद नगर प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर का नामांकन जुलूस कांग्रेस पार्टी कार्यालय तिलक हाल से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा से चेतना चौराहे होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा संख्या में भीड़ लेकर पहुंची! उपचुनाव गोविंद नगर प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने कहा कि युवा जोश के साथ कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया है मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मुझे मौका देगी! जिसमें मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री पूर्व सांसद श्रीप्रकाश जयसवाल राजाराम पाल राजेश ठाकुर महिला अध्यक्ष शबनम आदिल के साथ आदि लोग मौजूद रहे। 

भाजपा गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी पार्टी कार्य नवीन मार्केट से नामांकन जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पर्चा दाखिल किया भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए! भाजपा से उपचुनाव उम्मीदवार सुरेश मैथानी ने कहा कि हर तरफ विकास की गंगा बह रही है जनता खुद समझदार है!

कच्ची बस्ती महादेव नगर के निवासी गोविंद नगर प्रत्याशी उपचुनाव के दावेदार मन प्यारे बाल्मीकि आजाद उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया! मन प्यारे बाल्मीकि ने कहा कि बिगड़े ही व्यवस्थाओं को ठीक करने का बीड़ा उठाया है! अब देखना यह है कि उपचुनाव की सीट किसकी झोली में जाती है! सभी प्रत्याशी अपनी विधानसभा में प्रचार प्रसार कर रहे हैं जनता किसको मौका देती है जनता किसको दिल से अपना मत देगी मैं यह कहना बड़ा मुश्किल का काम है लेकिन जो विकास करेगा वही जनता पर राज करेगा! सड़कों की बदहाली गड्ढे में है शहर या शहर में है गड्ढा यह तो जनता जान ही रही है कितना विकास हुआ है ! इस बात का खाका जनता के दिलों में स्वयं है!