कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर प्रदेश में बढ़े बिजली और और पेट्रोल डिजल के दामों में वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपनें की घोषणा की थी।
आज प्रातः 10 बजे से हयात ज़फर हाशमी को थाना बेकनगंज और चमनगंज ने उनके घर पर ही नज़रबन्द कर दिया।
हयात ज़फर हाशमी ने प्रशासन की इस हरकत का विरोध करते हुए कहा कि यह अभिव्यक्त की आजादी का हनन है लोकतंत्र में हम शासन और मुख्या से अपनी बात रख सकते हैं।
हाशमी ने कहा यह दमनकारी निति नही चलेगी और इस नीति के खिलाफ आवाज़ मुखर होगी।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शारिक मंत्री, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,रईस अन्सारी राजू, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद मुशीर, कुमैल अन्सारी, शहरोज, मोहम्मद ईशान आदि नज़रबन्द रहे।