-रिंद नदी पुल पर अनियंत्रित होकर वैन के कन्टेनर में घुसने से हुआ भीषण हादसा
कानपुर । दिल्ली से इलाज कराकर घर लौट रहे वैन सवार परिवार की कार अनियंत्रित होकर चालक को रौंदती हुई खड़े कन्टेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में कन्टेनर चालक व वैन सवार बच्ची की मौत हो गई। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार मृतक बच्ची के पिता सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज कार्रवाई की।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रेउना निवासी अनिल कुमार की बेटी राखी (10) को दांतों में दिक्कत थी। जिसके चलते वह चाचा राजेश के साथ दिल्ली इलाज कराने के लिए गई थी। रविवार को इलाज कराकर राखी चाचा राजेश, अनिल कुमार, सजेती के कोरियां निवासी रामशंकर व कानपुर स्थित बर्रा निवासी वैन चालक अमन यादव के साथ घर लौट रही थी। जैसे की चालक घाटमपुर के हमीरपुर रोड पर पतारा क्षेत्र स्थित रिंद नदी पुल के पास से गुजर रहा था, तभी रफ्तार के चलते वैन अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने के चलते वैन कार पुल पर खड़े कन्टेनर के टॉयर से गिट्टी निकाल रहे मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी स्थित सुभाषपुरा निवासी मलखान सिंह (35) को रौंदते हुए उसमें जा घुसी। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने पर कन्टेनर चालक वैन का शीशा तोड़ता हुआ उसमें अंदर जा घुसा और उसके परखच्चे उड़ गये। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास स्थित ढाबों में बैठे लोग दौड़कर पहुंचे और वैन में फंसे घायलों को निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने वैन सवार बच्ची राखी व कन्टेनर चालक मलखान सिंह को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल वैन चालक अमन, मृत बच्ची के चाचा राजेश, अनिल व रामशंकर को हैलट के लिए रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर घाटमपुर आरबी सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मध्यप्रदेश निवासी कन्टेनर चालक व वैन सवार बच्ची की मौत हुई है। घटना की जानकारी उनके परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। चार घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के चलते घाटमपुर हमीरपुर रोड पर जाम लग गया था, जिसे वाहनों को हटवाते हुए बहाल कराया गया।
सड़क हादसे में कन्टेनर चालक व वैन सवार बच्ची की मौत,चार घायल