पीएनबी बैंक के लाकर मे प्याज़ जमा कराने पहुँचे जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी




 

 

कानपुर:बढ़ती प्याज़ की क़ीमतों के विरोध मे आज समाजी तन्ज़ीम मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई मे प्रेमनगर शाखा के पंजाब नेशनल बैंक के लाॅकर मे प्याज़ जमा कराने पहुँचे। जहाँ पर बैंक शाखा प्रबंधक ने मुस्कराते हुए कहा कि प्याज़ इतनी महंगी हो गई कि आप लोगो को लाॅकर मे जमा कराना पड़ रहा है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि इसके लिए तो लाॅकर अलग होना और प्याज़ खराब होने पर हमारी जिम्मेदारी नही होगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी प्याज़ की माला गले मे पहने थे इस मौके पर हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि इस वक्त बड़े से बड़े व्यापारी से छोटे व्यापारी भी मंदी की मार झेल रहे हैं ऐसे मे इतनी महंगी प्याज़ गरीब वर्ग के लोगो के लिए खरीद पाना बहुत ही मुश्किल हो गया। केन्द्र व प्रदेश सरकार को चाहिए कि प्याज़ के साथ साथ सभी खाद्य पदार्थों की मूल्यों पर लगाम कसी जाए ताकि महंगाई की मार झेल रहे लोगो को राहत मिल सके।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि महंगाई से जनता परेशान हो चुकी है मज़दूर दिन भर जब मेहनत करते हैं तो शाम को 300 रूपया मिलता है और खर्च 500 रूपये रोज़ का है अगर गरीब वर्ग के लोग पैसा न होने के कारण स्कूल मे फीस नही जमा करते तो स्कूल वाले उनके बच्चों को इम्तिहान मे नही बैठने देते हर तरफ से गरीब जनता को जिल्लत व रूसवाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मे हुकूमत को चाहिए कि गरीब वर्ग के लोगो पर भी ध्यान दें और महंगाई पर लगाम कसने का कार्य करें।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फ़ैैसल जाफरी,रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद शारिक़ मंत्री,शाहनवाज़ अन्सारी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती,नदीम सिद्दीक़ी, डा.ज़फर खान,फहद जावेद, मोहम्मद इमरान, फैज़ान डीके, मोहम्मद ताज आदि लोग मौजूद थे!