नवजीवन महोत्सव की तैयारियों को लेकर पास्टर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

कानपुर। पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। इस वर्ष 4,5,6 नवंबर को होने वाले नवजीवन महोत्सव जोकि क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड माल रोड में आयोजित किया जाएगा परमेश्वर के वचन को प्रचार करने के लिए मुंबई से सुविख्यात पादरी शेखर कलीयनपुर उपस्थित होंगे। महोत्सव को सफल संचालन के लिए मीटिंग का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लॉक गोविंद नगर में किया गया! जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों व तमाम कार्यकर्ताओं सदस्य व अन्य तमाम फौजियों ने भाग लिया पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डीएसजी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। 

महामंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस सभा में प्रमुख मुद्दा सीमेंट्री बोर्ड चुन्नीगंज कब्रिस्तान के चुनाव के बारे में निर्णय लिया गया कि पिछले 4 वर्षों से सीमेंट्री बोर्ड चुन्नीगंज के कब्रिस्तान के महासचिव के द्वारा कमेटी में जबरन कब्जा किया जा रहा है और सीमेंट्री बोर्ड का चुनाव नहीं कराया जा रहा है जो कि अनुसूचित है इसलिए शीघ्र ही पास्टर्स एसोसिएशन तमाम पादरी मुख्यमंत्री व शहर के डीएम से मिलकर शिकायत करेंगे और साथ ही कानपुर के सभी पास्टर्स को बुलाकर इस सीमेंट्री बोर्ड कब्रिस्तान का सर्व सम्मति से चुनाव कराएंगे और बोर्ड के महामंत्री मनमानी नहीं चलने देंगे। 

नवजीवन महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस वर्ष एसोसिएशन के द्वारा शहर में कई जगह विधवाओं की मदद बा गरीब छात्राओं के लिए शिक्षा के प्रबंध के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे साथ ही सभी क्रिश्चन समाज के लोगों को एक साथ बांध कर समाज की उन्नति के लिए कार्य करेंगे! स्पर्श होने वाले कार्यक्रम महोत्सव की सफलता के लिए सभी कमेटियों के कन्वीनर्स के लिए प्रार्थना की जाएगी साथ ही व्यवस्था संभालने के लिए वॉलिंटियर्स को भी नियुक्त किया गया है नवजीवन महोत्सव में जो कि क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड माल रोड में आयोजित किया जा रहा है ! जिस को सफल बनाने के लिए सभी पादरी मिलकर कार्य करेंगे! इस अवसर पर पादरी जानसन, सिंह पादरी अजीत एंड सन, पादरी सैमुअल जस, पादरी विजय मोहन पादरी हन्नान, पादरी राजकुमार गौतम पादरी राजकुमार सायमन आदि लोग मौजूद रहे।