कानपुर। जियारते हरमैन शरीफैन के लिए मदरसा अहले सुन्नत मुबीनुल उलूम हीरामन पुरवा के प्रधानाचार्य व मस्जिद मुबीनुलहक के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद उमर कादरी मंगलवार को सफर-ए-उमरह के लिए रवाना हो गए। तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौलाना की रवानगी से पहले मस्जिद मुबीनुल हक मे जलसा हुआ जिसको मुफ्ती मोहम्मद इलियास खाँ नूरी व मुफ्ती शहबाज़ अनवर नूरी ने खिताब किया। जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ शहज़ाद ने किया और निजामत हाफिज़ हाशिम ने की कारी शोएब अज़हरी (देवरिया),अजहर नूरी ने नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ। इस मौके पर मौलाना उमर कादरी की गुलपोशी के साथ उनसे दुआ की गुज़ारिश की गई मुफ्ती शब्बीर रजवी,हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी (मीडिया इंचार्ज),मौलाना मुशाहिद रज़ा कादरी,मौलाना जियाउर्रज़ा,मौलाना मुहिब रजा हबीबी,मौलाना मोहम्मद हस्सान कादरी,कारी मकसूद आलम अजहरी,जमील अकमल आदि लोग मौजूद थे।
मौलाना उमर क़ादरी सफर-ए-उमरह के लिए रवाना