महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने  सर्किट हाउस में की बैठक 
कानपुर । मंगलवार को महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी सर्किट हाउस पहुंची। जहां उन्होंने महिलाओं से सम्बंधित समस्याओं को लेकर जनसुनवाई करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और आलधिकारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि इस जनसुनवाई में महिलाओ का उत्पीड़न घरेलू हिंसा व अन्य महिलाओं से संबंधित समस्याओं की जन सुनवाई की गयी। इस मौके पर एसपी साउथ रवीना त्यागी भी मौजूद रहीं। वही भारी संख्या में महिला फरियादी अपनी समस्याएं लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए। जनसुनवाई में दहेज उत्पीड़न और ससुरालीजन परेशान करना,घरेलू हिंसा वाले मामले ज्यादा प्रकरण सामने आये।

कानपुर के कल्याणपुर निवासी महिला रेनू अपनी समस्या लेकर पहुंची और अपनी आपबीती महिला आयोग की उपाध्यक्ष के समक्ष रखते हुए रो पड़ी। पीड़िता का कहना है कि 2010 में उसकी शादी कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी मोहित से हुई थी । 2015 से उसका पति मोहित गायब है। इसकी गुमशुदगी गुरसहायगंज कन्नौज में लिखवाई थी। और ससुराल में जब भी पूछा तो वहां से जवाब आता है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। पीड़िता का कहना है कि मेरी दो बेटियां है और उन्हें बेटा चाहिए था। पीड़िता ने बताया कि वे मरे नही है उन्हें छिपाया जा रहा है और उनकी दूसरी शादी ससुराल वाले कराना चाहते हैं। ससुराल में रहते है तो लाइट काट ली जाती है और बाहर लोग गन्दी नीयत से देखते है।  जिसके बाद आज यहाँ महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे है। फिलहाल जनसुनवाई पर आई पीड़िता ने बताया कि यहां मैडम ने अशस्वत किया है कि जल्द ही इस मामले में उसे इंसाफ मिलेगा।

वहीं एक और पीड़िता रोते गिड़गिड़ाते जनसुनवाई में पहुंची कानपुर की रहने वाली पीड़िता प्राची अपने पति राजीव के मानासिक प्रताड़ना का शिकार शादी के एक माह बाद से ही हो गईं। पीड़िता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले इसकी शादी कन्नौज के राजीव से हुई थी। वह मार्केटिंग का काम करता है। पीड़िता ने बताया कि 5 माह से अपने कानपुर स्थित कल्याणपुर मायके में है। उसका आरोप है कि शादी के एक महीने बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन ,पति का उत्पीड़न करना, छत से कूदने के लिए उकसाना, मारना पीटना लगा रहता था जिससे बहुत परेशान हो चुकी थी। पीड़िता ने बताया कि पति की मारपीट में गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गयी है। आज यहां जन सुनवाई में रोते बिलखते पहुंची पीड़िता ने यह सभी बात महिला आयोग की उपाध्यक्ष को बताई और उन्होंने इस मामले में पुलिस के अफसरों से बात कर मामले का निस्तारन करते हुए उचित कार्यवाई करने के लिए पीड़िता को आशवस्त किया है।

वहीं मीडिया से बात करते हुए महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने बताया कि यहां दर्जनों मामले घरेलू हिंसा,पति द्वारा मारपीट,दहेज की मांग,दूसरी शादी ,तलाक जैसे मामले सामने आए हैं। जिन पर फरियादियों की बात को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए है साथ ही कुछ मामलो का यहीं निस्तारण भी किया गया है।