महाराजा अग्रसेन जयन्ती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गयी


---- महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते परिषद के पदाधिकारी ---


फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन जयन्ती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गयी। जयन्ती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। वक्ताओं ने अग्रसेन महाराज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति उनके त्याग व कार्यों पर रोशनी डाली। तत्पश्चात जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशल क्षेम पूंछकर फल व ब्रेड भी वितरित किये गये। 
रविवार को महाराजा अग्रसेन जयन्ती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त ने शिरकत करते हुए महाराजा अग्रसेन द्वारा समाज के लिए किये गये प्रयासों को उपस्थित लोगों के मध्य साझा किया। कार्यक्रम की शुरूआत जेल चैराहा पर स्थित अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गयी। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अग्रहरि समाज के संरक्षक प्रेमचन्द्र गुप्ता ने अग्रसेन महाराज के जीवन परिचय पर रोशनी डाली। उन्होने कहा कि उनके त्याग को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अन्य वक्ताओं ने बिरादरी के लोगों से महाराजा अग्रसेन के सिद्धान्तों पर अमल करने का आहवान किया। गोष्ठी का संचालन परिषद के महामंत्री अमित शिवहरे ने किया।


इस मौके पर विनोद गुप्ता, साजन गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, टीटू गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, राम बाबू गुप्ता, शोल्डी गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, संजीव गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, सावन गुप्ता, बाबी गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, अमृतलाल गुप्ता, गंगा सागर गुप्ता, राम बाबू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग रहे।