जौहर एसोसिएशन ने बाटी मिठाई, सरकार को दिया धन्यवाद 




कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में परेड स्थित शिक्षक पार्क चौराहे पर मिष्ठान वितरण कर धन्यवाद सरकार कार्यक्रम आयोजित किया।

जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर प्रदेश की जनता के शोषण किये जाने, उगाही किये जाने, दलालों और मुखबिरों के इशारों पर वाहन चेकिंग के नाम पर जनता को प्रताड़ित किये जाने के विरोध में पिछले 3 माह से निरंतर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायतें कर जौहर एसोसिएशन उक्त वाहन चेकिंग को आरटीओ अथवा ट्राफिक पुलिस से कराने की मांग कर रही थी।

16 सितम्बर 2019 को कानपुर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी को जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम एक स्मरण पत्र भी जौहर एसोसिएशन ने देकर पुलिस के आतंक से प्रदेश वासियों को आजाद करने की मांग की थी।

जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने 17 सितंबर 2019 को जारी आदेश मे प्रदेश की पुलिस से वाहन चेकिंग का अधिकार छीनकर प्रदेश की जनता को राहत की सांस लेने का अवसर दिया।

जौहर एसोसिएशन के प्रयासों व मांग को पूरा किये जाने पर उत्साहित जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा जावेद मोहम्मद खान, रईस अन्सारी राजू,मंसूर आलम अंसारी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद शहरोज़, सैय्यद शाबान, मोहम्मद मोहसिन, शहाबुद्दीन, शहनावाज अन्सारी,मेराज आदि थे।