जाजमऊ की बंद टेनरियाँ न खुली तो होगा उग्र आंदोलन:हयात ज़फर हाशमी




जौहर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कानपुर:आज समाजिक संस्था मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई मे जाजमऊ ईदगाह गेट नियर दादा मियाँ खानक़ाह पर प्रदर्शन कर जाजमऊ की बंद टेनरियाँ चालू व बेरोज़गार मज़दूरों को रोज़गार देनेे की माँग उत्तर प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से की गई प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार सुनो पुकार बेरोज़गारों को रोज़गार दो बंद टेनरियों को चालू करो,कानपुर का गौरव वापस दो छिना रोज़गार वापस दो आदि तख्तियाँ लिए हुए थे इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पूरा साल हो गया है अभी तक टेनरियाँ बन्द हैं यूपी हुकूमत आए दिन जाँच करवाती है तरह तरह की जिससे जहाँ टेनरी मालिकान परेशान हैं वहीं पर हज़ारों की संख्या मे मजदूर बेरोज़गार हो गए हैं  कुछ के घर मे तो चूल्हे तक नही जल पा रहे हैं मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल प्रभाव से बंद टेनरियों को चालू कराएं अगर ऐसा नही हुआ तो जौहर एसोसिएशन फिर सड़क पर उतरकर उग्र आन्दोलन  करेगी एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि कुंभ मेले के समय से बंद की गई टेनरियाँ आज तक खुलने का नाम नही ले रही हैं और अगर कुछ टेनरियाँ खुलती भी है फिर उसको बंद कर दिया जाता है आखिर ऐसी नाइंसाफी क्यों और कब तक? उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द टेनरियों को चालू करें ताकि हज़ारो बेरोज़गार मज़दूरों को रोज़गार मिल सके जाजमऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू अहमद ने कहा कि टेनरी मजदूर काम न होने की वजह से बहुत परेशान हैं कुछ लोग तो गुस्से मे होकर जान देने की बात तक कह डालते हैं टेनरी बंद होने का असर पूरे जाजमऊ के व्यापार पर पड़ रहा है प्रदर्शन करने वालो मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,ज़फर अली लखनवी,सद्दाम हुसैन खान,सैयद शाबान,फैज़ान डीके,मोहम्मद ईशान,सलमान वारसी,शाहनवाज़ अन्सारी, शहाबुद्दीन रजा, सैफी अन्सारी, तौहीद कुरैशी,नौशाद खान,उमर मारूफ आदि लोग थे!