इमाम हुसैन की याद में लंगर का आयोजन


कानपुर ,हजरत इमामे हुसैन की याद में छोटी कर्बला ग्वालटोली में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें अकीदत मंदो ने पहुंचकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया और गरीबों में लंगर  तक्सीम कर  फातिहा ख्वानी की गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालटोली के छोटी कर्बला में तंजीम हुसैनी मदारी के सदर, मोहम्मद अंसार की सदारत में हजरत इमामे हुसैन की याद में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ दूरदराज से आए लोगों ने भी शिरकत की, तंजीम के सदस्य रज्जब अली शीनू ने इस मौके पर कहा कि मुसलमानों का इमामे हुसैन के नक्शे कदम पर चल कर ही बेड़ा पार होगा,जिस तरह इमाम हुसैन ने जालिम के आगे ना झुककर हक के लिए अपने 71 साथियों के साथ शहादत दी है,उससे यह संदेश जाता है कि हक पर कायम रहो और बातिल के आगे कभी ना झुको उसके लिए चाहे मुसलमानों को अपनी जान ही क्यों ना देनी पड़े, इस मौके पर मोहम्मद कामिल मदारी, अल्तमश हुसैन,नफीस कुरेशी, तारिक हुसैन, ऐमन अब्बास, आसिफ अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।